
पेयजल की शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता से करें : रामनिवास यादव
उपायुक्त ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिए जरूरी दिशा-निर्देश
जल आपूर्ति योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी रखी जाए
पंचायत भवनों में व्यवहार परिवर्तन व रात्रि चौपाल का करें आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति की बारी-बारी समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत, व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जल आपूर्ति योजनाओं को समयबद्ध तरीके से एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। मल्टी विलेज और एकल विलेज योजनाएं को तय समय पर पूरा करें। साथ ही ठोस कचरा, तरल कचरा, गोबरधन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई, प्लास्टिक संग्रहण केंद्र एवं कचरा उठाव वाहन, कंपोस्ट पीट, सोख्ता गड्ढा आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। ओडीएफ प्लस गतिविधियों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ओडीएफ प्लस के सत्यापन कार्य की जानकारी ली। उपायुक्त ने जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन, पेयजल समस्या के निराकरण और जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं से सभी विद्यालयों, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन और हेल्थ सब सेंटर को कवर करें। उन्होंने निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का संचालन एवं रख-रखाव के संबंध में संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग, पंचायती राज, मनरेगा ग्रामीण विकास, नगर विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और संबंधित विभाग के अधिकारी को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने व जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से पंचायत भवनों में व्यवहार परिवर्तन/रात्रि चौपाल आदि जैसे कार्यक्रम करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सेरिगेशन शेड आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2 समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।