


पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत “एक दिन, एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-1 और 2 में आज बड़े पैमाने पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान में दोनों प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डिस्ट्रिक्ट लीड, यूनिसेफ प्रतिनिधि सहित अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। मौके पर कार्यपालक अभियंता (प्रमंडल-2) अविक अंबाला ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि सामूहिक प्रयास के साथ-साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी स्वच्छता अपनाना आवश्यक है।
वहीं कार्यपालक अभियंता (प्रमंडल-1) राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता जीवन जीने की एक शैली है और यह तभी सफल होगी जब समाज का हर वर्ग इसमें सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने परिसर की सफाई के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया और सभी से स्वच्छ भारत मिशन को जन-आंदोलन बनाने की अपील की।
