
पेशम में दो चचेरे भाइयों की अर्थी एक साथ उठी, गांव में मचा कोहराम
शादी से पहले ही काल के गाल में समाए दो भाई, सड़क हादसे में मौत
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : भरकट्टा ओपी क्षेत्र के पेशम गांव में रविवार को हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला, जब एक ही घर से दो सगे चचेरे भाइयों की अर्थी एक साथ उठी। शनिवार शाम रांची–देवघर–दुमका मुख्य मार्ग पर केंदुवा (परसन) में बस की चपेट में आने से 22 वर्षीय सोहन राम (पुत्र ललन राम) और 20 वर्षीय अमर राम उर्फ संतोष राम (पुत्र स्व. बबन राम) की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद रविवार शाम जब दोनों भाइयों के शव गांव पहुंचे तो परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। शव देखते ही स्वजन बेसुध हो गए और गांव का हर व्यक्ति आंखों में आंसू लिए खड़ा रहा। ग्रामीणों के सहयोग से देर शाम दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई अपने बड़े भाई के ससुराल गावां जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुखद बात यह है कि दोनों की शादी की तारीख तय हो चुकी थी और दिसंबर में विवाह होना था। मेहनतकश व सरल स्वभाव के ये युवक मजदूरी कर परिवार का भरण–पोषण करते थे। घटना की खबर पाकर पेशम मुखिया रागिनी सिन्हा, उनके पति मनीष सिन्हा, पंसस शीतल तर्वे, भाजपा नेता विक्रम तर्वे, समाजसेवी विक्रम आनंद रॉय सहित कई लोग मृतक के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। बस मालिक ने परिजनों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग का आश्वासन दिया।