




पेंशनर समाज के संयोजक बने विनोद प्रसाद
चौपाल में दी गई बधाई
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद (पलामू) :
पेंशनर समाज हुसैनाबाद के संयोजक पद पर विनोद प्रसाद की नियुक्ति के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। रविवार को ब्लॉक रोड स्थित पंच सरोवर मंदिर के समीप गईता पोखरा चौपाल में आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर समाजसेवी भोला विश्वकर्मा, डॉ. अंगद किशोर, रेलवे इंजीनियर राजेश सिन्हा, अजप्टा प्रखंड सचिव निर्मल कुमार और शिक्षक धुरेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
सभी ने कहा कि विनोद प्रसाद के नेतृत्व में पेंशनरों की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी और समाज की आवाज और बुलंद होगी।
वहीं, चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर तालियों की गड़गड़ाहट से नव संयोजक का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
