
पेंशन जो सरकार रोकेगी वह भस्म हो जाएगी : महेश सिंह
पेंशनर्स समाज के वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज में बोले महासचिव
डीजे न्यूज, गोविंदपुर (धनबाद) : झारखंड राज्य पेंशनर समाज के राज्य महासचिव महेश कुमार सिंह ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है। इसे कोई भी सरकार नहीं रोक सकती। जो रोकेगी वह भस्म हो जाएगी। श्री सिंह बुधवार को खुदिया नदी किनारे आम बागान में समाज की गोविंदपुर शाखा की ओर से आयोजित वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
संरक्षक डॉ. यूएल विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन में बहुत ताकत होती है। संगठित रहकर ही कामयाबी हासिल हो सकती है। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष केडीएन आजाद, सचिवीय प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण एसएन लाल त्यागी, संचालन कृष्ण प्रसाद गिरि एवं धन्यवाद ज्ञापन नकुल मंडल ने किया। समारोह की शुरूआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि राज्य कोषाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह, राज्य संयुक्त सचिव डी विश्वकर्मा, नीलकंठ मंडल, वासुदेव गोस्वामी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, धुर्जटी दुबे, साधन चट्टोपाध्याय, रियासत अली अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, रामब्रत यादव, नमिता दास, सुधीर चंद्र दास, शांतिराम गोप, गुलेल अंसारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जसीम अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, लोकेश घोषाल आदि ने भी विचार रखे।
इस मौके पर 75 साल, 80 साल, 85 साल एवं 90 साल की आयु पूरी करने वाले पेंशनरों एवं संस्थापक सदस्यों को शॉल तथा धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सुभाष चंद्र झा, जयप्रकाश साव, लाल मुनी सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार, छाया माजी, चित्रा सरकार, शीला कुमारी, सुशांतो पांडेय, सुरेश शर्मा, कमलदेव मंडल, ओमप्रकाश उपाध्याय, जावेद अली, उमेश चंद्र गोस्वामी आदि समेत बड़ी संख्या में अवकाशप्राप्त पदाधिकारी, चिकित्सक, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी आदि ने भाग लिया। समारोह के अंत में 1 वर्ष के दौरान दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।