Advertisements

पेमिया-ऋषिकेश स्कूल परिवार ने गुरुजी को दी श्रद्धांजलि, निदेशक दिनेश ने कहा यह सिर्फ शोक नहीं एक युग का अंत है
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांसकपुरिया में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्कूल के निदेशक
दिनेश कुमार महतो, प्रधानाचार्य सहित शिक्षक- शिक्षिकाओं ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ग ई।
यह सिर्फ शोक नहीं, एक युग का अंत है
निदेशक दिनेश ने कहा कि हमारे बीच से सिर्फ एक नेता नहीं गए बल्कि एक युग पुरुष, मार्गदर्शक, झारखंड की आत्मा हम सभी को छोड़कर प्रकृति की गोद में समा गए हैं। उनकी कमी कोई नहीं भर सकता, लेकिन आपके मार्ग पर चलना ही अब हमारा कर्तव्य है।