



पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ

क्रिसमस सेलिब्रेशन में नन्हें मुन्नों के थिरके कदम
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद):पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांसकपुरिया में बार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। साथ ही क्रिसमस सेलिब्रेशन का भी आयोजन किया गया।
क्रिसमस सेलिब्रेशन में क्लास प्री नर्सरी से क्लास 5 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सांता क्लाउस के आगमन के साथ ही जिंगल बेल,,,,जिंगल बेल सहित अन्य गीतों पर नन्हें मुन्नों के कदम थिरक उठे।

वही वार्षिक खेलकूद का उदघाटन टुंडी के डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बांका एवं कपूरिया ओपी प्रभारी प्रमोद लकरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
खेलकूद में फ्लैट रेस, स्पून मार्बल, सैक रेस, नीडल थ्रेड आदि का आयोजन किया गया है । विद्यालय का चेयरमैन सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इस तरह प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है ।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक दिनेश महतो ने चेयरमैन, चेयर वीमेन, सुमन महतो, सुमन कुमारी, परितोष महतो, डा. अरुण कुमार महतो को सम्मानित किया। स्कूल के प्राचार्य रूपेश कुमार ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताया। संचालन शिवांगी एवं प्रीति राणा ने किया ।
बुधवार को अन्य स्पर्धाओं के आयोजन के साथ साथ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
