पीसी-पीएनडीटी समिति को आईवीएफ क्लिनिक देंगे मासिक रिपोर्ट

Advertisements

पीसी-पीएनडीटी समिति को आईवीएफ क्लिनिक देंगे मासिक रिपोर्ट

डीजे न्यूज, धनबाद: जिले में संचालित सभी आईवीएफ क्लिनिक उनके यहां जन्मे बच्चों की मासिक रिपोर्ट पीसी एंड पीएनडीटी समिति को देंगे। आईवीएफ क्लिनिक मासिक रिपोर्ट में मरीजों की गोपनीयता बनाए रखेंगे। रिपोर्ट में जन्म के समय लिंग अनुपात की जानकारी का भी उल्लेख करेंगे।

उक्त निर्देश उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक में दिया।

उन्होंने कहा कि आईवीएफ क्लीनिक को अनिवार्य रूप से रजिस्टर्ड होना जरूरी है और वे प्री-कॉन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (पीसी-पीएनडीटी) एक्ट के दायरे में आते हैं।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अगली बैठक से पूर्व, वैसे क्षेत्र जहां लिंग अनुपात खराब है, उस क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड सेंटरों की औचक जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच कर सीसीटीवी, डिसप्ले बोर्ड, मरीज का नाम, पता व फोन नंबर के साथ रिकॉर्ड, अग्निशमन यंत्र, महत्वपूर्ण फोन नंबर सहित अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित कराने, गैर कार्यात्मक अल्ट्रासाउंड मशीन का तत्काल निराकरण कराने का निर्देश दिया। कहा कि नियमों की अवहेलना करने वाले सेंटरों का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया जाएगा।

बैठक में पंचकर्मा भवन में पीसी एंड पीएनडीटी कार्यालय को स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही सदर अस्पताल के लिए रेडियोलॉजिस्ट, अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए तथा रिन्यूअल के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, डॉ विकास कुमार राणा, डॉ राजकुमार सिंह, रेडियोलॉजिस्ट डॉ शम्स तबरेज आलम, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ गायत्री सिंह, आईएमए के सचिव डॉ राकेश इंदर सिंह, एनजीओ मैं हूं धनबाद की पूजा रत्नाकर, पीडियाट्रिक्स डॉ सैयद मशीर आलम, डीपीआरओ  सुनिल कुमार सिंह, आर.के. श्रीवास्तव मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top