पीसी एंड पीएनडीटी की टीम ने की अस्पतालों एवं अल्ट्रा स्कैन सेन्टर का निरीक्षण

Advertisements

पीसी एंड पीएनडीटी की टीम ने की अस्पतालों एवं अल्ट्रा स्कैन सेन्टर का निरीक्षण

धनबाद:  डीसी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने गुरुवार को धनबाद जिला के साधना हॉस्पिटल, पल्स डाइग्नोस्टिक एवं ऋषभ हेल्थ केयर में औचक निरीक्षण किया। इस बाबत कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया कोई अवैध गतिविधियों का जानकारी नहीं मिली। हालांकि जांच के दौरान किन्ही के पास फायर एनओसी नही मिली। इसलिए सभी से अन्य दस्तावेज की फ़ोटो कॉपी प्राप्त कर उसका अध्ययन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर नियमानुसार नोटिस कर कार्रवाई की जाएगी। टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी के अलावा सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ विकास कुमार राणा, डॉ सुनील कुमार, डॉ राकेश ईन्दर सिंह, डॉ सैम्स तबरेज आलम एवं एनजीओ से पूजा रत्नाकर मौजूद थें।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top