

पीरटांड में जनप्रतिनिधियों ने उठाए विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर सवाल, अधिकारियों को मिली सख्त हिदायत
डीजे न्यूज, पीरटांड,गिरिडीह :
प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सविता टुडू ने की, जबकि बीडीओ मनोज मरांडी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों की समीक्षा की गई। जिन प्रस्तावों पर कार्य पूरा हो चुका था, उस पर संबंधित विभागों को धन्यवाद दिया गया, वहीं अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, आपूर्ति और आवास जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड के कई योजनाओं में मनमानी और कार्य की सुस्ती को लेकर नाराजगी जताई। विशेषकर नावाडीह, पालगंज और कुम्हरलालो पंचायतों में जलापूर्ति कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया।
पंसस योगेंद्र तिवारी ने संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने की मांग की। सदन ने निर्णय लिया कि सभी विभाग अपने कार्यों का अनुपालन समयसीमा के भीतर करें, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके।
बैठक में पंचायत समिति के सभी सदस्य, विभागीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
