

























































पीरटांड़ थाना के सामने चोर ने डॉक्टर बनकर उड़ाए 40 हजार रुपये, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना के ठीक सामने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक शातिर चोर ने दुकानदार के दादा को धोखा देकर 40 हजार रुपये चोरी कर ली। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार थाना गेट के ठीक सामने छिड़की निवासी करण साह की चाय दुकान संचालित है। मंगलवार को करण साह अपने दादा को दुकान में बैठाकर किसी काम से बाहर गए थे। इसी बीच एक युवक डॉक्टर बनने का नाटक करते हुए दुकान में पहुंचा और इलाज के बहाने उनके दादा को विश्वास में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि युवक बातचीत करते-करते बड़ी सहजता से गल्ले के पास पहुंचा और मौका पाकर पूरी नकदी निकालकर फरार हो गया। बाद में करण साह ने दुकान आकर गल्ला चेक किया तो पूरे 40 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद फुटेज देखा गया, जिसमें पूरी चोरी स्पष्ट दिखाई दे रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज को खंगालते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की पहचान के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। वारदात के बाद इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग थाना के सामने ऐसी साहसिक चोरी से आश्चर्यचकित हैं।



