पीरटांड़ : समन्वय बैठक में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर

Advertisements

पीरटांड़ : समन्वय बैठक में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को आम जनता की समस्याओं के समाधान एवं विधायक से संबंधित कार्यों के निष्पादन को लेकर एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मरांडी ने की।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि महावीर मुर्मू, हीरालाल महतो, राधेश्याम मदक, विद्याभूषण मिश्रा, युसुफ अंसारी, अम्बिका राय, नुनुआ हेंब्रम, नीलकंठ महतो, बिरजू मरांडी सहित कई अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के चयनित प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।

बैठक के दौरान क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उनके त्वरित समाधान को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी और आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा।

बैठक के माध्यम से विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने तथा जनहित से जुड़े मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top