पीरटांड़ सीओ ने की मेडिकल दुकानों की जांच

Advertisements

पीरटांड़ सीओ ने की मेडिकल दुकानों की जांच

लाइसेंस और दवाइयों की स्थिति की भी समीक्षा की

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : अंचलाधिकारी हृषिकेश मरांडी के नेतृत्व में पीरटांड़, मधुवन एवं खुखरा थाना क्षेत्र के कई मेडिकल दुकानों की जांच की गई। जांच के दौरान दुकानों के लाइसेंस, दवाइयों की वैधता और भंडारण के साथ-साथ साफ-सफाई की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

अंचलाधिकारी हृषिकेश मरांडी की टीम ने कठवारा, भलुआपहाड़ी, राजूडीह, चिरकी, मधुबन, खरपोका आदि क्षेत्रों में संचालित मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया। जांच के समय दुकान संचालकों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया तथा स्थितियों को मौके पर ही परखा गया। मेडिकल दुकानों की अचानक जांच की सूचना मिलते ही क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया। कई दुकानदारों में भी जांच को लेकर हलचल देखी गई। सीओ हृषिकेश मरांडी ने बताया कि जिला द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार मेडिकल दुकानों की जांच की गई है। जांच के बाद कई निर्देश भी दिए गए हैं और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही जिला मुख्यालय को सौंप दी जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top