
पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय से पंचायत समिति सदस्य की बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरा बंद होने पर सवाल
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। शनिवार को कार्यालय परिसर से दिनदहाड़े एक बाइक की चोरी हो गई। यह बाइक चिलगा पंचायत समिति सदस्य नवीन सिंह की थी, जिसे वे कार्यालय परिसर में खड़ा कर किसी कार्य से अंदर गए थे।
बताया गया कि नवीन सिंह दोपहर में कार्यालय पहुंचे और अपनी हीरो HF डीलक्स बाइक को परिसर में खड़ा कर कार्यालय में प्रवेश किए। जब वे लगभग साढ़े पांच बजे बाहर निकले, तो देखा कि उनकी बाइक गायब है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद CCTV फुटेज खंगालने की बात हुई, लेकिन तब यह सामने आया कि चोरी के समय CCTV कैमरा बंद था। इसपर उन्होंने गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि “जब दिन में कैमरा चालू था, तो चोरी के समय वह बंद कैसे हो गया? यह संदेह पैदा करता है।”
घटना की जानकारी पीरटांड़ थाना को दे दी गई है और वहां लिखित शिकायत भी दर्ज की गई है।
इस घटना ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है, जहां आम दिनों में दर्जनों आमजन व जनप्रतिनिधि आते-जाते रहते हैं। चोरी की यह वारदात न सिर्फ लापरवाही दर्शाती है, बल्कि अधिकारियों की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करती है।
जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरी की घटना का पता लगाया जाए और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।