


पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय में 17 दिसंबर को लगेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आगामी 17 दिसंबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। “रक्तदान महादान” की भावना को समर्पित यह जनहितकारी कार्यक्रम जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
शिविर के आयोजकों ने बताया कि “आपके रक्तदान से बचेगी किसी की जान” इस संदेश के साथ लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। रक्तदान के महत्व को लेकर पोस्टरों के माध्यम से भी व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। आयोजकों ने बताया कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि यह किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदान साबित होता है। कार्यक्रम के निवेदक प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरटांड़ ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मानवता के इस महादान में शामिल होने की अपील की है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयारी में जुटी हुई है।

