
पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय के कर्मी प्रदीप गोस्वामी के घर एसीबी की छापेमारी, पांच गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची टीम
पंजाबी मुहल्ला स्थित घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी, संपत्ति जांच को लेकर कार्रवाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में एक बार फिर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार सुबह सरकारी कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी के गिरिडीह शहर के पंजाबी मुहल्ला स्थित आवास पर एसीबी ने दबिश दी और छापेमारी शुरू की। बताया जा रहा है कि एसीबी की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है।
सुबह करीब सात बजे धनबाद एसीबी की टीम पांच वाहनों के काफिले के साथ पंजाबी मुहल्ला स्थित मकान पर पहुंची और पूरे घर को चारों ओर से घेर लिया। एसीबी की टीम के साथ विशेष सुरक्षा बलों के जवान भी तैनात रहे ताकि कोई बाहरी हस्तक्षेप न हो सके।
पूर्व में भी दर्ज है आय से अधिक संपत्ति का मामला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप गोस्वामी पूर्व में जिला स्थापना शाखा में कार्यरत थे और वर्तमान में उनका स्थानांतरण पीरटांड प्रखंड कार्यालय में हुआ है। उनके खिलाफ पहले से ही आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में जांच चल रही है। ऐसे में एसीबी की आज की कार्रवाई को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
प्रदीप गोस्वामी के घर पर एसीबी की छापेमारी की खबर फैलते ही जिले भर के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है। विशेष रूप से वे कर्मचारी जो कभी न कभी गोस्वामी के संपर्क में रहे हैं, वे सकते में हैं।
एसीबी टीम जांच में जुटी, कुछ भी कहने से इनकार
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल जांच-पड़ताल चल रही है और अभी कुछ भी औपचारिक रूप से साझा नहीं किया जा सकता। घर के भीतर से दस्तावेजों की छानबीन और परिसंपत्तियों के आंकलन का कार्य जारी है।
ऐसा माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद प्रदीप गोस्वामी की कुल संपत्ति और उसके स्रोतों को लेकर एसीबी कोई आधिकारिक जानकारी साझा कर सकती है।