पीरटांड़ मेंं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया रामनवमी का पर्व 

Advertisements

पीरटांड़ मेंं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया रामनवमी का पर्व 

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़, मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र में रामनवमी का पर्व पूरे धूमधाम और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा।

जुलूस और महावीरी झंडे

पालगंज, खुखरा, कुम्हरलालो, बरियारपुर, सोबरनपुर समेत कई गांवों में महावीरी झंडे के साथ रंग-बिरंगे जुलूस निकाले गए। जुलूस में शामिल श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ पूरे जोश में नजर आए।

प्रशासनिक इंतजाम

बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार, मधुबन थाना प्रभारी संजय यादव, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार खुद दल-बल के साथ निगरानी में जुटे रहे। सुरक्षा के मद्देनजर हर संवेदनशील स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

अखाड़ा आयोजन

रात में पालगंज, मधुबन, खुखरा, हरलाडीह, कुंडको, बिशनपुर समेत विभिन्न गांवों में परंपरागत अखाड़े का आयोजन किया गया, जहां युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अखाड़ा स्थल पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

सफल आयोजन

जनसहयोग और प्रशासनिक सतर्कता के कारण रामनवमी का पर्व शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस तरह के सफल आयोजन से क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहता है, जैसा कि गिरिडीह के बांधाबाद और बरकट्ठा में देखा गया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top