



पीरटांड़ में सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने पर जोर

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर समय-सारणी तैयार की गई, ताकि सभी कार्यक्रम निर्धारित समय पर सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।
इसी बैठक में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई और पूजा के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियां समय रहते पूरी करने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मरांडी, अंचल अधिकारी ह्रषिकेश मरांडी, प्रमुख सविता टुडू, थाना प्रभारी दीपेश कुमार, उपप्रमुख महेंद्र महतो, पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी, केशव पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।



