


पीरटांड़ में शिक्षकों की गुरुगोष्ठी, शैक्षणिक व्यवस्था सुधारने पर जोर

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पीरटांड़ में सोमवार को सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की एक दिवसीय गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। दो पालियों में आयोजित इस गोष्ठी में विद्यालय संचालन से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई तथा बीते एक माह के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
गोष्ठी के दौरान मध्याह्न भोजन से संबंधित कार्यों में लापरवाही, ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने तथा अन्य निर्धारित कार्यों को समय पर पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई गई। संबंधित पदाधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में विद्यालयों में कई गैर-शैक्षणिक कार्य चल रहे हैं, जिनमें शिशु गणना, आपार आईडी बनाना, मध्याह्न भोजन का लेखा-जोखा तैयार करना आदि शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने, शिशु गणना का कार्य जल्द पूरा करने तथा जिले में बच्चों को साइकिल वितरण से जुड़े कार्यों को समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए गए।
गुरुगोष्ठी में बीईईओ सपन मंडल, बीपीओ बशिल मरांडी, चरकु हेंब्रम, नीरज कुमार, आशीष कुमार, रामकिंकर उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।



