



पीरटांड़ में पीडीएस डीलरों के बीच ई-पॉस मशीन का वितरण

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पीडीएस डीलरों के बीच ई-पॉस मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सविता टुडू एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सविता टुडू और बीडीओ मनोज मरांडी ने पीडीएस डीलरों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बीडीओ मनोज मरांडी ने कहा कि सभी डीलर ई-पॉस मशीन की तकनीकी बातों को अच्छी तरह समझकर राशन का वितरण समय पर सुनिश्चित करें तथा लाभुकों को अनिवार्य रूप से पर्ची भी दें, ताकि वितरण प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।
इस अवसर पर नये आपूर्ति पदाधिकारी से सभी डीलरों का परिचय भी कराया गया। कार्यक्रम में अंचल अधिकारी हृषिकेश मरांडी, उपप्रमुख महेंद्र महतो, दिगंबर सिंह, राधेश्याम मदक, केशव पाठक, योगेंद्र तिवारी, भवानी देवी, राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



