पीरटांड़ में नववर्ष पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित 

Advertisements

पीरटांड़ में नववर्ष पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित 

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के अवसर पर पीरटांड़ में विभिन्न स्थानों पर बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान पालगंज में शिक्षक राम किंकर उपाध्याय की अगुवाई में बच्चों ने नववर्ष की मंगलकामना के नारों के साथ रैली निकाली।

श्री जगन्नाथ मंदिर में ‘ओम् प्रतियोगिता’ का आयोजन

देर शाम अति प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में बच्चों के लिए ‘ओम् प्रतियोगिता’ आयोजित की गई, जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों को महाभारत, रामायण सहित अन्य धार्मिक विषयों की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता के अंत में प्रतिभागियों और विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप सुंदरकांड और श्रीरामचरितमानस की पुस्तकें भेंट की गईं।

बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे गणमान्य लोग

इस अवसर पर बासुकीनाथ उपाध्याय, दिगंबर प्रसाद बक्सी, विमल उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय, आशीष कुमार, बलराम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई ग्रामीण भी शामिल हुए और भारतीय संस्कृति के इस आयोजन की सराहना की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top