



पीरटांड़ में कर्मयोगी अभियान की शुरुआत, आदिवासी पंचायतों में लगेगा शिविर

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : आदि कर्मयोगी अभियान के संचालन की तैयारी पीरटांड़ प्रखंड स्तर पर शुरू हो गई है। इसके तहत 8 और 9 सितंबर को आदिवासी बहुल पंचायतों में विशेष शिविर लगाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनके समाधान की दिशा में पहल की जाएगी।
इसी को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड व अंचल के सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बाल विकास विभाग और पंचायत सचिवों को प्रशिक्षित किया गया कि वे शिविर में ग्रामीणों से किस प्रकार संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को दर्ज करेंगे। अधिकारियों ने माना किसरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बावजूद पीरटांड़ में सैकड़ों लोग अब भी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। शिविर के जरिए अब ऐसे जरूरतमंदों को सीधे लाभ दिलाने का प्रयास होगा। इस बार शिविर में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी नहीं होगी और पूरा फोकस प्रशासनिक स्तर से जनता की समस्याओं के समाधान पर रहेगा।
मौके पर सीओ ऋषिकेश मरांडी, बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, चिकित्सा प्रभारी शशिकांत प्रसाद, रवि कुमार, सुरेंद्र कुमार, अजीत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
