



पीरटांड़ में जंगली हाथियों का उत्पात जारी, दो गांवों में घर तोड़े, अनाज किया नष्ट

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पूर्व कुम्हरलालो गांव में तबाही मचाने के बाद बुधवार देर रात हाथियों के झुंड ने पालगंज पंचायत के सुगवाटांड़ एवं कोयवा टांड़ गांव में भारी नुकसान पहुंचाया।
कोयवा टांड़ गांव में हाथियों के झुंड ने श्यामलाल ठाकुर के घर और बाउंड्री वॉल को तोड़ डाला। इसके साथ ही घर में रखा चावल भी हाथियों ने खा लिया। घटना के समय श्यामलाल ठाकुर अपने परिवार के साथ किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। वहीं सुगवाटांड़ गांव में हाथियों ने किशन राय के घर का दरवाजा तोड़ दिया और वहां रखा धान खा गए। किशन राय की पत्नी गीता देवी ने बताया कि पिछले वर्ष भी हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है। वन विभाग के कर्मी संतोष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में चार हाथियों का एक झुंड साथ में घूम रहा है, जबकि एक हाथी अलग होकर विचरण कर रहा है। देर रात हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया गया। फिलहाल हाथियों का झुंड बड़ाकर नदी के किनारे स्थित जांगो जंगल में मौजूद है। लगातार हो रहे हाथियों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग रात भर जागकर अपनी जान-माल की सुरक्षा करने को मजबूर हैं।
