पीरटांड़ में हनुमान जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा, आकर्षक झांकियों से माहौल भक्तिमय 

Advertisements

डीजे न्यूज, पीरटांड़(धनबाद) : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज और मधुबन में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुक्रवार को जागरण का आयोजन किया गया, जबकि शनिवार को सुंदरकांड पाठ, पूजन, हवन और आरती के साथ पूजा संपन्न कराई गई। रात में अखाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें आकर्षक करतब दिखाए गए।

शोभायात्रा और झांकी का आयोजन

मधुबन और पालगंज में दोपहर में शोभायात्रा और आकर्षक झांकी निकाली गई। मधुबन में जगह-जगह पेयजल, शरबत और शिकंजी की व्यवस्था की गई थी। लोग धूमधाम से नाचते-गाते हुए भावविभोर होकर झांकी की शोभायात्रा में शामिल हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कई लोगों का योगदान

मधुबन में कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण लाल, अम्बिका राय, भरत साहू, नंदकिशोर सिंह, कैलाश अग्रवाल, विधाभूषण, विनय वर्णनवाल, केशव तिवारी, तेजनारायण महतो, संजय तिवारी, संजू सिंह, मनोहर चौरसिया, संजय गुप्ता, डब्बू जैन परिवार समेत कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा। जबकि पालगंज में रविरंजन सिन्हा, भोला कुमार साव, गौतम गोस्वामी, नकुल साव, विनय लाहकार समेत कई लोग शामिल थे।

राजा को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया

पालगंज में परंपरा के अनुसार शनिवार को जुलूस निकालने से पहले वर्तमान राजा काशीनाथ सिंह को साफी बांधकर सम्मानित किया गया और जुलूस में लाया गया। भगवान को सर पर बैठाकर शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर बीजेपी के रंजीत राय सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top