
पीरटांड़ में ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर मंथन
खराब मशीन जल्द दुरुस्त करने और जल शुद्धिकरण पर जोर
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : मधुबन-पीरटांड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना के सुचारू संचालन को लेकर बुधवार को बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में जलापूर्ति संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों, कर्मियों, जलसहिया और मुखिया ने जलापूर्ति में आ रही बाधाओं पर चर्चा की।
बैठक में जलसहिया और मुखिया ने बताया कि जल कर वसूली नहीं होने के कारण योजना के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही मशीनों की खराबी और विद्युत आपूर्ति की अनियमितता जैसी समस्याएं भी सामने आईं। बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बकाया जल कर की शीघ्र वसूली सुनिश्चित की जाए ताकि योजना में धन की कमी न हो। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को निर्देशित किया कि खराब मशीनों की मरम्मत जल्द पूरी करें और विद्युत विभाग को नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। जल की गुणवत्ता को लेकर बीडीओ ने फिटकरी और चुना की खरीदारी कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब जलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए और सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।