
पीरटांड़ में घर से गायब बाप–बेटे का मिला शव, इलाके में सनसनी
बेटे का शव फंदे से लटकता मिला वहीं कुछ दूरी पर पड़ा था बाप का शव
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी गांव में शनिवार को घर से गायब बाप और बेटे की अलग-अलग जगह शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुत्र राजू मंडल का शव जहां पेड़ से लटकता मिला वहीं पिता सोनाराम हेम्ब्रम का शव वहां से कुछ दूरी पर मिला। पिता के जहरीले पदार्थ पीने से मौत का अनुमान ग्रामीण लगा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों शव घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में मिला है।
जानकारी के अनुसार, सोनाराम हेम्ब्रम का मंझला बेटा राजू हेम्ब्रम शनिवार सुबह 10 बजे से लापता था, जबकि पिता सोनाराम हेम्ब्रम शनिवार की रात 8 बजे घर से निकले थे। देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई। तलाश के दौरान पहले राजू का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला, उसके बाद पास ही सोनाराम का शव मिला, जिसने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर जान दी।
पुलिस कर रही जांच, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, हालांकि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं, मदद लें, चुप न रहें
आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है। दुख, तनाव या निराशा के समय भरोसेमंद लोगों, परिवार या हेल्पलाइन से बात करना बेहद जरूरी है। जीवन अनमोल है और हर कठिनाई का समाधान बातचीत और सहयोग से निकाला जा सकता है।
अगर आप या आपका कोई परिचित मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो तुरंत मदद लें।