पीरटांड़ में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों को मिला सरकारी दर पर धान बेचने का मौका

Advertisements

पीरटांड़ में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों को मिला सरकारी दर पर धान बेचने का मौका

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : कुम्हलालो पंचायत में किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए पीरटांड़ में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया। सोमवार को कुम्हलालो पंचायत भवन के समीप धान क्रय केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के साथ ही केंद्र में धान की खरीद भी शुरू हो गई, जहां करीब 50 क्विंटल धान की खरीद की गई।

बताया गया कि पिछले एक माह से किसान धान क्रय केंद्र खोलने की मांग कर रहे थे। केंद्र नहीं खुलने के कारण सैकड़ों किसानों को मजबूरी में खुले बाजार में मात्र 1500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचना पड़ा था। ऐसे में क्रय केंद्र खुलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

उद्घाटन कार्यक्रम में गिरिडीह के डीडीसी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के कई अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्विनी कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामधनी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी हृषिकेश मरांडी के अलावा अमित कुमार, अनिता बरनवाल, जागो रजक, अशोक बर्मा, सोनू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

धान क्रय केंद्र के खुलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है और अब उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान बेचने की सुविधा मिल सकेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top