










पीरटांड़ में चार दिन तक मना जन्माष्टमी पर्व, प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जीता दिल

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज और तुईयो में चल रहा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव रविवार को दाधिकादो महोत्सव के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। शनिवार देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा-अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
तुईयो में आयोजित प्रतियोगिता में कान्हा क्लब चिरुडीह ने प्रथम स्थान और युवा क्लब तुईयो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को खुखरा थाना प्रभारी और अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। रविवार को दाधिकादो महोत्सव में श्रद्धालुओं ने दही, कादो और हल्दी लगाकर आपस में “होली” खेली और भजन-कीर्तन का आनंद लिया। वंशीधर मंदिर परिसर में भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जहां श्रद्धालु देर शाम तक झूमते नजर आए। चार दिन तक चले इस उत्सव में पालगंज और तुईयो क्षेत्र का पूरा वातावरण कृष्ण भक्ति में रंगा रहा। मौके पर केशव पाठक, ओमप्रकाश महतो, सोमनाथ पांडे, पूर्व सांसद रविंद्र पांडे, रंजित राय, शरत भक्त, निकुंजकेतन भक्त, वाशिष्टनारायण उपाध्याय, भुवन बल्लभ भक्त सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।













































