
पीरटांड़ में बिजली विभाग की छापेमारी, 11 लोगों पर मुकदमा, 1.01 लाख का जुर्माना
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : बिजली चोरी और अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के खिलाफ बिजली विभाग ने पालगंज में छापेमारी की। इस अभियान में 11 लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाने और अन्य गड़बड़ियों में संलिप्त पाया गया। बिजली विभाग ने इन सभी के खिलाफ पीरटांड़ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है और कुल 1,01,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बिजली विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार के आवेदन पर पीरटांड़ थाना में मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार, कनीय अभियंता के नेतृत्व में दो वाहनों में सवार अधिकारियों ने पालगंज अस्पताल मोड़ से लेकर पालगंज बढ़ई टोला तक छापेमारी अभियान चलाया।
इन लोगों पर हुआ मुकदमा और जुर्माना
बिजली चोरी में पकड़े गए जिन 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
सुखदेव महतो
गंगा प्रसाद
सुखदेव साव
पप्पू साव
रंजीत पंडित
मंजीत गुप्ता
प्रदीप राम
गणेश विश्वकर्मा
विनोद विश्वकर्मा
भगीरथ कुमार
चन्द्रकान्त साव
इन सभी पर कुल मिलाकर 1,01,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अन्य इलाकों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।