पीरटांड़ में भाकपा माले ने दिया धरना

Advertisements

पीरटांड़ में भाकपा माले ने दिया धरना

ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर प्रशासन पर साधा निशाना

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : भाकपा माले गिरिडीह विधानसभा एवं पीरटांड़ प्रखंड समिति के बैनर तले गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरना में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुषों और महिलाओं की भागीदारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजित राय ने की, जबकि संचालन पूरन महतो ने किया।

धरना के दौरान वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य बने 25 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज भी ग्रामीण इलाकों में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं का गंभीर अभाव है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के कई पंचायतों में भ्रष्टाचार, मनमानी और जनकल्याण योजनाओं में गड़बड़ियों का बोलबाला है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

वक्ताओं ने यह भी कहा कि “ग्रामीण इलाकों के लुटखोरों को सबक सिखाना जरूरी है ताकि जनता को उसका हक और अधिकार मिल सके।” कन्हैया भगत ने प्रशासन से मांग की कि धरातल पर चल रहे विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। धरना में मौजूद कई महिला कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गांवों की समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति, राशन वितरण और प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितताएं हो रही हैं। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top