

पीरटांड़ के पूजा पंडालों में पहुंचे मंत्री सुदिव्य सोनू, मां का दर्शन कर मांगा आशीर्वाद
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिरों में माता का आशीर्वाद लिया।
मंत्री का काफिला सबसे पहले पालगंज दुर्गा मंदिर पहुंचा, जहां उन्होंने माता के दरबार में माथा टेका। इसके बाद पूजा समिति की ओर से मंत्री का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इसके बाद बिशनपुर, हरलाडीह, कुण्डको, खुखरा, चिरकी और मधुवन के पूजा पंडालों का भी दर्शन किया। सभी जगहों पर पूजा समितियों ने उनका स्वागत किया। मौके पर मंत्री ने एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ को पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीपीओ सुमीत प्रसाद, बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ ऋषिकेश मरांडी, युवराज महतो, झरी महतो, अंबिका राय, विद्याभूषण मिश्रा, केशव पाठक, कैलाश अग्रवाल, सिंटू सिंह, अमर तुरी, गोवर्धन रजक, राधेश्याम मदक, संजय राम, महेश मरांडी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
