

पीरटांड़ के कोड़ाडीह में डायरिया का प्रकोप
तीन दिनों में नौ लोग बीमार, कई पहुंचे सदर अस्पताल
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : प्रखंड के खरपोका पंचायत स्थित कोड़ा डीह गांव में डायरिया फैल गया है। पिछले तीन दिनों में नौ लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें से कुछ का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में तो कुछ का सदर अस्पताल गिरिडीह में कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार से ही गांव में डायरिया का प्रकोप शुरू हुआ। रविवार को तीन लोगों को पीरटांड़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो को सदर अस्पताल रेफर करना पड़ा। मंगलवार को भी चार नए मरीज सामने आए, जिनमें से दो को सदर अस्पताल भेजा गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिकांत प्रसाद ने बताया कि गांव में दवा का वितरण कर दिया गया है और मेडिकल कर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि पीरटांड़ में हर साल डायरिया का प्रकोप दर्जनों लोगों को प्रभावित करता है और पिछले तीन वर्षों से स्थिति और बिगड़ रही है।
