



पीरटांड़ के चिरकिया नदी में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक गंभीर

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खेताडाबर स्थित चिरकिया नदी में शनिवार देर रात बालू लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को ट्रैक्टर से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बालू लेकर बोरापहाड़ी की ओर जा रहा था। इसी दौरान खेताडाबर के समीप चिरकिया नदी के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर नदी में पलट गया।
हादसे के बाद कुछ देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर नदी में ही पड़ा हुआ था और उसके सभी पहिए ऊपर की ओर हो गए थे। बताया गया कि ट्रैक्टर बोरा पहाड़ी क्षेत्र के किसी व्यक्ति का है, हालांकि ट्रैक्टर मालिक और चालक का नाम-पता समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका है।
