


















































पीरटांड़ के चार युवकों का सुरक्षा बलों में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) :
पीरटांड़ प्रखंड के लिए गर्व का विषय सामने आया है, जहां चार अभ्यर्थियों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। फाइनल परिणाम जारी होने के बाद तीन युवक और एक युवती की सफलता की पुष्टि हुई है।
कुड़को गांव से अजय कुमार एवं काजल कुमारी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वहीं कुम्हारलालो गांव से अजय कुमार वर्मा तथा शोधनी पहाड़ी निवासी सुखलाल हांसदा का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में सुखलाल हांसदा एवं अजय कुमार का चयन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में हुआ है, जबकि अजय कुमार वर्मा एवं काजल कुमारी का चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में हुआ है।
चयनित युवाओं ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं आसपास के युवाओं से मिली प्रेरणा को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे पीरटांड़ क्षेत्र में खुशी का माहौल है और युवाओं में देश सेवा के प्रति नया उत्साह देखने को मिल रहा है।



