पीरटांड़ के चैनपुर में मामूली विवाद में महिला ने दी जान 

Advertisements

पीरटांड़ के चैनपुर में मामूली विवाद में महिला ने दी जान

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव में मंगलवार की रात एक 25 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान चैनपुर निवासी पिंटू यादव की पत्नी प्रिटी राजभर के रूप में की गई है। सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद रात्रि के समय प्रिटी ने घर के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब घटना का पता चला, तो वे स्तब्ध रह गए। बुधवार सुबह सूचना मिलने के बाद मधुबन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मधुबन थाना प्रभारी के अनुसार मामले में अब तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका का व्यवहार सामान्य था, लेकिन पारिवारिक तनाव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और परिस्थितियों की हर पहलू से समीक्षा की जा रही है।

 

संदेश

आपकी जिंदगी की कीमत आपकी कल्पना से कहीं अधिक है। आप अपने माता-पिता के सपने हैं, समाज की उम्मीद हैं। थोड़ी देर ठहरिए, सोचिए, किसी से बात कीजिए। किसी शिक्षक से, मित्र से, परिवार के किसी सदस्य से। आपका जीवन अमूल्य है और यह किसी भी परिस्थिति से बड़ा है।अंधेरे में फंसे हैं तो रास्ता तलाशें, क्योंकि हर रात के बाद सवेरा जरूर आता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top