
पीरटांड़ के बोरा पहाड़ी में हनुमान मंदिर बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे विद्वान
कलश यात्रा से मंगलवार को होगी हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शुरुआत
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : सिमरकोढ़ी पंचायत के बोरा पहाड़ी गांव में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को कलश यात्रा के साथ यज्ञ की विधिवत शुरुआत होगी।
151 कलश के साथ निकलेगी भव्य कलश यात्रा
सुबह 8 बजे से महिलाएं कलश लेने और जलभराई के लिए एकत्रित होंगी। बराकर नदी के सर्रा घाट से कलश में जल उठाया जाएगा। कुल 151 कलश यात्रा निकालने की तैयारी की गई है। यज्ञ प्रांगण से बराकर नदी की दूरी अधिक होने के कारण केवल सक्षम महिलाएं ही इस यात्रा में भाग लेंगी।
हनुमान मंदिर बनकर तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे विद्वान
गांव में हनुमान मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार है। इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए प्रयागराज से विद्वान कौशल दास जी महाराज पधार रहे हैं। वहीं, यज्ञाचार्य पवन पांडेय और नानालाल दास जी द्वारा रामायण पाठ किया जाएगा।
यज्ञ को लेकर गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।