पीरटांड़ के 13 युवाओं को बेंगलुरु में मिली नौकरी, कल्याण गुरुकुल से तकनीकी प्रशिक्षण का मिला लाभ

Advertisements

पीरटांड़ के 13 युवाओं को बेंगलुरु में मिली नौकरी, कल्याण गुरुकुल से तकनीकी प्रशिक्षण का मिला लाभ

डीजे न्यूज, पीरटांड़,गिरिडीह :
झारखंड सरकार, कल्याण विभाग एवं प्रेजा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल, पीरटांड़ से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त 13 युवाओं को बेंगलुरु स्थित शोभा प्राइवेट लिमिटेड (फेज-34) में नियोजित किया गया। मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाकर सभी युवाओं को बेंगलुरु के लिए रवाना किया।

प्रशिक्षण और अवसर
इन युवाओं को प्लंबरिंग सहित विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किए गए थे। वक्ताओं ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि –
“सभी युवा अब अच्छी नौकरी में जा रहे हैं, अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करें। कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं के लिए नौकरी की राह आसान हो जाती है।”

बीडीओ ने दिए नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर श्रीराम साह ने बताया कि नौकरी पर जाने के बाद भी चयनित युवा कल्याण गुरुकुल की सतत निगरानी में रहेंगे।

कल्याण गुरुकुल की विशेषता

वर्ष 2014 से संचालित।

गरीब एवं स्कूली पढ़ाई छोड़ चुके (ड्रॉपआउट) युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है।

हर साल राज्यभर से लगभग 50 युवाओं का चयन होता है।

प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद विभिन्न कंपनियों में नियोजन की सुविधा।

चयनित युवा : आकाश कुमार, बिनाधार कुमार, पियूष मिश्रा, तुलसी दास सहित 13 युवक।

नियुक्ति पत्र प्राप्त कर खुशी जताते चयनित युवा एवं बेंगलुरु रवाना करने से पूर्व हरी झंडी दिखाते अधिकारी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top