
पीरटांड़ बीडीओ ने मेगा सिंचाई परियोजना पर किया मंथन
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बीडीओ मनोज मरांडी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई।
अबुआ आवास योजना एवं जियो टैगिंग पर चर्चा
बैठक के दौरान अबुआ आवास योजना के अंतर्गत बेनेफिशियरी लेवल जियो टैग ऐप से संबंधित प्रशिक्षण एवं समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जियो टैगिंग प्रक्रिया और उसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मेगा सिंचाई परियोजना के तहत तालाब निर्माण पर मंथन
इसके बाद मेगा सिंचाई परियोजना के तहत तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन को लेकर पंचायत मुखियाओं के साथ चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड समन्वयक सुमीत चंद्रवंशी, अजीत कुमार वर्मा, बीसी रवि कुमार, बीसी सचिन कुमार, सभी पंचायत सचिव एवं विभिन्न पंचायतों के मुखिया उपस्थित रहे।