पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित

Advertisements

पीएनडी जैन उच्च विद्यालय में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित
डीजे न्यूज, निमियाघाट, गिरिडीह : पी एन डी जैन उच्च विद्यालय में मंगलवार को जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत बच्चों के बीच निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक डा विवेक जैन ने बताया कि 1 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक दिन निर्धारित सूची के अनुसार विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ शिक्षिका संगीता जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड की सभ्यता एवं संस्कृति विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के स्थायी मंच में किया गया। इस प्रतियोगिता के समन्वयक संजीव कुमार जैन ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में 35 एवं भाषण प्रतियोगिता में 15 बच्चों ने भाग लिया।
दोनों ही प्रतियोगिताओं में तीन-तीन बच्चों को चयनित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में दशम ब की छात्रा पायल कुमारी प्रथम, नवम स के छात्र प्रिंस कुमार द्वितीय एवं अष्टम की छात्रा ईशिका वर्मा तृतीय स्थान के लिए चयनित हुए। भाषण प्रतियोगिता में दशम ब की पायल कुमारी को प्रथम, नवम अ के छात्र अभिलव कुमार को द्वितीय एवं दशम ब की छात्रा सुहानी मलिक को तृतीय स्थान तथा नवम स की शीला कुमारी को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
विजेता प्रतिभागियों को वरिष्ठ शिक्षक डा श्याम कुमार सिंह, संगीता जैन, विवेक जैन, देवेश कुमार देव, रुपलाल प्रसाद मंडल, सुब्रत कुमार सामंत, दयानंद कुमार एवं संजीव कुमार जैन ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top