पीएमयू में कार्यरत कर्मियों के लिए ओरिएंटेड परीक्षा आयोजित करने का निर्देश

Advertisements

पीएमयू में कार्यरत कर्मियों के लिए ओरिएंटेड परीक्षा आयोजित करने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिला एवं प्रखंड स्तरीय पीएमयू में कार्यरत कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित कर्मियों के कार्य निष्पादन का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया। साथ ही योजना से जुड़ी उनकी जानकारी परखने के लिए ओरिएंटेड परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कर्मियों की दक्षता एवं कार्य गुणवत्ता के आधार पर ही सेवा अवधि विस्तार पर निर्णय लिया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, डीएलएओ राम नारायण खालको, डीआईओ  सुनीता तुलस्यान, पीएचईडी 2 के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, जिला समन्वयक सुशांत कुमार, कार्यालय सहायक संतोष कुमार गुप्ता मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top