

























































पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा में
एफ एल्बे मेला का आयोजन

ज्ञानवर्धक शिक्षण सामग्रियों का निर्माण कर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद):फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेशी के अंतर्गत शिक्षण अधिगम सामग्रियों टीएलएम का आयोजन बुधवार को पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा के प्रांगण में किया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा सभी पीएमश्री विद्यालयों में यह गतिविधियां की जा रही है।
मेला में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भाषा, वोकेशनल, आई सी टी एवं कक्षा एक से पाँच के लिए समग्र विषयों के शिक्षण अधिगम सामग्री का स्टाल लगाया गया था।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय होरो ने बताया कि इस मेले को आयोजित करने में विद्यालय के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

विज्ञान के लिए निखिल चन्द्र मण्डल, लक्ष्मण स्वर्णकार, गणित के लिए सूर्यकान्त महतो, सामाजिक विज्ञान के लिए रूबी कुमारी, अरुण कुमार रंजन, भाषा में मलय मण्डल, मो मेराजुद्दीन, कीर्तिं कुमारी एवं कक्षा एक से पाँच के लिए कुमारी अर्चना एवं शेख जहांगीर ने भूमिका निभाई।
आगंतुक अतिथियों में बीके रॉय बालिका विद्यालय के प्रभारी दिनेश दास, प्राथमिक विद्यालय लकड़का के अशोक केवट, एमटी मध्य विद्यालय रामपुर के शिक्षक संजीव कुमार शामिल थे। छात्र छात्राओं ने भी मेला का भ्रमण किया और ज्ञानवर्धक शिक्षण सामग्रियों का अवलोकन किया।

पोषक क्षेत्र के लोगों ने भी मेला का परिभ्रमण कर सर्वश्रेष्ठ स्टाल टीएलएम का चयन किया। इसकी घोषणा विद्यालय के वार्षिकोत्सव में किया जायेगा। पोषक क्षेत्र के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संतोषी देवी, उपाध्यक्ष नारायण रविदास, संयोजिका रेखा देवी, सदस्य दीपक रजक, रूबी देवी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे। विद्यालय के आदेशपाल संदीप कुमार दास, आशा कुमारी एवं कार्यालय लिपिक सुशील कुमार मण्डल ने इस आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई।




