Advertisements


पीएम के जन्मदिन पर जगजीवन नगर में रक्तदान शिविर
डीजे न्यूज, धनबाद: पीएम नरेंद्र के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा के जगजीवन नगर स्थित आवासीय कार्यालय परिसर मे रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। विधायक ने बताया कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को आत्मसात करते हुए प्रधानमन्त्री के जन्म का यह उत्सव पूरे धनबाद में भव्य स्वरूप मे मनाया जायेगा। रक्तदान शिविर की शुरुआत सुबह 10:00 बजे से की जायेगी। प्रधानमन्त्री के नेतृत्त्व मे केंद्र सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों तथा योजनाओं में गरीब, शोषित, वंचित, उपेक्षित वर्ग के सामाजिक और आर्थिक उत्थान का भाव सर्वोपरि है। इनसे सभी को सेवा कार्य की प्रेरणा मिलती है।
