

पीएम धन-धान्य योजना व दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ,
किसानों ने पीएम के संबोधन का उठाया लाभ
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): केंद्र सरकार के पीएम धन-धान्य योजना एवं दलहन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ के मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन का लाभ उठाया तथा कृषि क्षेत्र में नए अवसरों की जानकारी प्राप्त किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के उद्देश्यों एवं लाभ के बारे में किसानों को जानकारियां दी। कहा कि यह योजना किसानों को आधुनिक तकनीकी से जोड़ने के साथ-साथ फसल विविधीकरण बढ़ाने और कृषकों को अधिक लाभकारी बनाने में सहायक सिद्ध होगा। मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डॉ नवीन कुमार, रमन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, देव प्रकाश शुक्ला के अलावा धनबाद जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, विश्वजीत मुखर्जी, आशीष मुखर्जी, राजीव रंजन, प्रगतिशील किसान जगदीश महतो समेत सैकड़ों थे।
