

पीएआइ के जरिए होगा पंचायतों का वैज्ञानिक मूल्यांकन, कमजोर क्षेत्रों में होंगे सुधारात्मक कदम

गिरिडीह में पंचायत उन्नति सूचकांक पर कार्यशाला, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को उप विकास आयुक्त ने किया सम्मानित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर बुधवार को नगर भवन में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, डीआरडीए निदेशक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक एक परिवर्तनकारी उपकरण है, जिसके माध्यम से देशभर की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति को नौ प्रमुख विषयों के आधार पर मापा जाएगा—गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, बाल-अनुकूलता, जल-पर्याप्तता, स्वच्छता व हरियाली, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक न्याय व सुरक्षा, सुशासन, तथा महिला सशक्तिकरण। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंचायतों का कार्य भले अच्छा हो, लेकिन यदि समय पर और सटीक डेटा PAI पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया, तो उनकी रैंकिंग प्रभावित हो सकती है। इसलिए सभी पंचायत व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी समय पर दर्ज करें।
कार्यशाला में यह भी बताया गया कि इस सूचकांक के आधार पर पंचायतों की रैंकिंग तय होगी और जहां कमी मिलेगी, वहां प्राथमिकता के साथ सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह पहल न केवल पंचायतों की कार्यकुशलता बढ़ाएगी, बल्कि ग्रामवासियों के जीवन स्तर को भी सुदृढ़ बनाएगी। इस अवसर पर पंचायत उन्नति सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीडीओ, सीओ और पंचायत मुखियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
