पीड़ित परिवार को मिलेगा हर संभव मदद

Advertisements

पीड़ित परिवार को मिलेगा हर संभव मदद

डीजे न्यूज, धनबाद: भौरा 16 नम्बर निवासी चतुरी हाड़ी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की  सूचना पाकर शनिवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह एवं पूर्व विधायक संजीव सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। जहा परिजनों द्वारा शव रखकर आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ एवं अपने अधिकारों के तहत उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था।
मौके पर पहुंचकर झरिया विधायक ने प्रशासन, बीसीसीएल प्रबंधन तथा आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारियों से वार्ता की और पीड़ित परिवार को शीघ्र व उचित मुआवजा दिए जाने की मांग रखी। संबंधित पदाधिकारियों ने समय मांगा है और आश्वस्त किया है कि इस विषय पर जल्द निर्णय लेकर मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
झरिया विधायक ने कहा कि घटना दुखद है और पीड़ित परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं है। उन्होंने हर संभव मदद को आश्वस्त किया। मौके पर संतोष सिंह, उमेश यादव, अभिषेक पांडेय, ध्रुव हरि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top