पेड़ से गिरा लंगूर, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने लिया जिम्मा

Advertisements

पेड़ से गिरा लंगूर, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने लिया जिम्मा

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : बिरनी प्रखंड के पडरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार सुबह एक बीमार लंगूर पेड़ से अचानक नीचे गिर पड़ा। बेसुध होकर जमीन पर पड़े लंगूर को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और इसकी सूचना पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह को दी। उनके निर्देश पर कृत्रिम गर्भाधान सहायक चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार किया।

इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को भी खबर दी। सूचना मिलते ही प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद और वनकर्मी वीरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे तथा बीमार लंगूर को अपने संरक्षण में ले लिया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल लंगूर को बंदे टांड़ नर्सरी में रखा गया है, जहां उसकी देखभाल की जा रही है। हालांकि अब तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top