



पेड़ की टहनी से लटकता मिला 50 वर्षीय जीतन का शव

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ माड़ी गोदाम के पीछे जंगल में गुरुवार को पेड़ की टहनी से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल ग ई। शव की शिनाख्त फुलारीटांड़ निवाशी जीतन रवानी (50 वर्ष) के रूप में की गई । मृतक गाड़ी चलाने का काम करता था। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्डम के लिए धनबाद भेज दिया । शाम को पोस्टमार्डम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
सूचना पाकर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, फुलारीटांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा, कारू यादव , राजकुमार यादव आदि मृतक के परिजनों से मिले।
मृतक जीतन अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

