पदुगोड़ा व पाथरगड़िया में लगा शिविर

Advertisements

पदुगोड़ा व पाथरगड़िया में लगा शिविर

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : पदुगोड़ा और पाथरगड़िया पंचायत सचिवालय में गुरुवार को झारखण्ड सरकार द्वारा चलाई जा रही आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया । पदुगोड़ा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव , जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, मुखिया महेश पटवारी ने परिसंपत्तियों का वितरण किया। शिविर में  गोद भराई, नन्हे बच्चों का अन्नप्रासन तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष उम्र के बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया। शिविर में प्रखण्ड प्रभारी कृषि पदाधिकारी तरूण कुमार रजवार , महिला पर्यवेक्षिका मंजु कुमारी , पंचायत सचिव जलेश्वर गोप , रोजगार सेवक मोसिन शेख , सीआरपी अब्दुल सकुर , मुखिया प्रतिनिधि नमन कुमार अग्रवाल , अमर कुमार पासवान ,संजय कुमार दास , सेविका भारती पाण्डेय , सुमित्रा देवी ,शशी सरिता , रेणु गुप्ता , लक्ष्मी देवी , उमा देवी , गुड़िया कुमारी, सहायिका ममता देवी , रीता देवी , रेशमी देवी , चम्पा देवी ,बबिता कुमारी , पूनम देवी , पोषण सखी  रीता कुमारी , मेनका कुमारी, जोशना कुमारी , नमीता कुमारी ,मालती देवी के अलावे सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।
इधर पाथरगडिया पंचायत में मुखिया नमीता देवी , पंचायत सचिव सुतानुका दे , महिला पर्यवेक्षिका विनिता पोद्दार ,मुखिया प्रतिनिधि कमल महतो ,एएनएम इतु लक्ष्मी चक्रवर्ती , पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी , उप मुखिया मनोज कुमार महतो , मो इजराईल अंसारी, श्रम मित्र उमेश राय ,सेविका नमीता देवी , पार्वती देवी, पूनम सिंह , शबनम आरा ,आलका देवी ,बबीता देवी ,कागजी देवी , रूपी देवी , अनिता देवी , गीता देवी , पोषण सखी जानकी देवी , वार्ड सदस्य गणेश महतो , गंगा देवी ,मिथिला देवी , सुलेखा देवी , मंजु देवी , निलु देवी , शंकर महतो , बोबी देवी ,सागर रवानी ,रोजगार सेवक प्रभाष कुमार ,पिंटु कुमार , पोस्ट मास्टर बापी दास , अनिल कुमार कम्प्युटर ऑपरेटर मनोरंज कुमार महतो , प्रदीप कुमार ठाकुर , देवीलाल महतो , मानिक रजक ,महावीर महतो , के अलावे स्वास्थ्य सहिया , जल सहिया एवं सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top