Advertisements




पदुगोड़ा पंचायत सचिवालय की सुंदरता बढ़ाएगा फूल पौधे

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : पदुगोड़ा पंचायत सचिवालय परिसर में फूल पौधा लगाने का शुभारंभ सोमवार को हुआ। उदघाटन मुखिया महेश कुमार पटवारी और जेएसपीएल की महिलाओं ने संयुक्त रूप से किया । मुखिया ने कहा पंचायत सचिवालय की सुन्दरता को बनायें रखने के लिए फूल और पौधा लगाने का कार्य किया गया । मौके पर ग्राम रोजगार सेवक मौसिम अख्तर , वार्ड सदस्य संजय कुमार दास, मुखिया प्रतिनिधि नमन कुमार अग्रवाल , जेएसपीएल ग्रुप के कुन्ती देवी , गीता देवी, मीना देवी , सुनिता देवी , बाला देवी , ममता देवी , कविता देवी, पूनम कुमारी , उषा देवी , सुनिती देवी , ममता देवी , आरती देवी , भारती देवी ,पिंकी देवी , अर्चना देवी , रंजू देवी , अनिता महतो , जोबा देवी , चिन्ता देवी , नमिता कुमारी , रेखा देवी , तुलसी दास आदि मौजूद थे।

