

पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी : मथुरा
पश्चिमी टुंडी के डंडाटांड़ में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता शुरू
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी टुंडी स्थित डंडाटांड़ में को तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।
उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, डीएसपी डीएन बांका, स्थानीय मुखिया दुबई मुर्मू व आयोजन समिति जेएस मेमोरियल क्लब के सदस्य के अलावे बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
